प्रवीन हरिपुरवासी गांव हरीपुर , जिला उधमपुर और जम्मू व कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश का रहने वाला है । उम्र केवल 20 वर्ष।
भारतीय सांसद मे जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनो केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर चुका है मात्र 20 वर्ष की उम्र मे।
Trimetra Research and Investigation Foundation पर जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश का अध्यक्ष और पूरे भारत मे सबसे युवा अध्यक्ष है।
एक अच्छा प्रवक्ता । आदर्श चरित्र पत्र से सम्मानित है
गरीब घर के बच्चों को फ्री मे पढ़ाई करता है, हॉस्पिटल मे बहुत लोगों की मदद करता है एक स्वयं सेवक के रूप मे।
खुद एक गरीब घर और पिशड़े इलाके का निवासी है यहाँ पर आज तक ना बिजली का प्रबंध है और ना हि सड़क और पानी का। बात की जाये स्कूल की जिंदगी की तो 20 किलोमीटर की दूरी पाओं पर करके स्कूल पहुंचा करते थे लेकिन हारे नही अपने काम मे लगे रहे हिम्मत नही हारी , बहुत कम उम्र मे अपने लक्ष्य साद लिए और पूरे कर रहे है कुछ कर चुके है। कक्षा मे हमेशा टॉप करते रहे।
समाज सेवा इसलिए भी करते है क्यूंकि वह चाहते है कि आगे वाली पीढ़ी उन मुश्किलों का सामना ना करे जीन मुश्किलों का सामना उनको खुद करना पड़ा है,इसलिए समाज और समाज के बच्चों को उम्र से पहले हि जागरूक करना अच्छा समझते है।
अलग अलग राज्यों था अलग अलग क्षेत्रों मे अलग अलग विषयों पर चर्चा करते है और भाषण देते है।