{ads}

नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश

 

दिनांक 13 मार्च को ड्रीम अचीवर्स क्लब की ओर से अग्रवाल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसने लगभग 200 महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की । 

क्लब की संस्थापक श्रीमती प्रीति गोयल ने बताया कि क्लब के कोर टीम मेंबर्स मीनाक्षी जैन, शिल्पा अग्रवाल, शिल्पी सक्सेना, शिवानी सक्सेना, मीणा सैनी, आशा जांगिड़, संजू शर्मा, रेणु कुशवाहा, नीरू दहाल, प्रिया अग्रवाल ,अंशु अग्रवाल, प्रीति अथिया, सुप्रिया अग्रवाल, गायत्री सिंह , सुनीता कराड़िया ने आयोजन को संजोने में अपना सहयोग दिया।

सभी ने मिलकर बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। महिलाओं को खुलकर जीने व आगे बढ़ने का संदेश दिया। उनका मानना है कि महिला को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए महिलाओं को आगे आना जरूरी है । यह क्लब महिला द्वारा महिला के लिए काम करता है। 

इस कार्यक्रम को संजोने में अहम सहयोगकर्ता की भूमिका निभाई कोटक बैंक , एरिना एनीमेशन, कॉर्निटोस, फोर्टी अग्रवाल कॉलेज अग्रवाल युवा संगठन व हिलडोर।

कार्यक्रम में लगभग 35 महिलाओं को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादाई स्त्रोत्र रही नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट स्विमिंग चैंपियन पारा एथलीट साधना मलिक ,अर्चना सक्सेना, सरिता शर्मा व भानू वटवानी।


सिंगर लियाकत अली व जीत भारद्वाज की गायकी का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। तस्वीर नवनीत व  एंकर कुलदीप ने अपनी आवाज से इस पूरे कार्यक्रम को संजोया। विशिष्ठ अतिथियों में सभागार में मौजूद रहे गुलाबो सपेरा, पुष्पा माई, पूनम खंगरोत , स्नेहलता भारद्वाज, डॉ.माया रानी टाक, ममता शर्मा, पारुल भार्गव, राखी सपेरा, मनीष मित्तल व बॉलीवुड ड्रेस डिजाइनर संजय शर्मा।

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer