{ads}

शिकायतों पर बोखलाए सरपंच पति ने किया आरटीआई कार्यकर्त्ता पर जानलेवा हमला

 
जैसलमेर - पंचायत में हुवे घोटालो की पोल खोलने से बोखलाए सरपंच पति ने आरटीआई कार्यकर्त्ता पर जानलेवा हमला कर दिया।


सीमावर्ती जिले जैसलमेर की पंचायत समिति सांकड़ा के अंतर्गत मुर्दो के नाम नरेगा में चलाने और उसका भुगतान उठाने और कई अधूरे कार्यो के भुगतान उठाने के घोटालो को लेकर सुर्खियों में आई ग्राम पंचायत मानसर के सरपंच पति की गुंडागर्दी अब खुल कर सामने आ रही है।

पंचायत में हुवे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर जिले के फलसुंड कस्बे में RTI कार्यकर्ता अशोक जैन पर मानासर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति द्वारा कुछ लोगो के साथ मिलकर हमला करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मानासर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले को उठाया गया था. जिसको लेकर पूर्व में अशोक कुमार को फोन पर डराया धमकाया गया थे मगर अशोक कुमार ने हार नहीं मानी जिसके कारण सरपंच बसंती देवी का पति तेजाराम नाराज था।  गुरुवार शाम सरपंच पति तेजा राम ने शिव मार्ग पर झाडिय़ों के पास वाहनों में घात लगाकर अशोक कुमार पर हमला कर दिया

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer