जयपुर -29 दिसंबर को जयपुर मे होगा भव्य फैशन शो "इंडिया फैशन कोट्यूर सीजन 2" का आयोजन जिसमे देश भर से आये हुए फैशन डिजाईनर्स अपने फैशनेबल कलेक्शन का जलवा बिखेरेंगे तो वहीं दूसरी ओर ग्लैमरस मॉडल्स अपनी मोहक अदाओं के साथ रैंप वॉक करती नज़र आऐंगी। कार्यक्रम की आयोजक अम्बालिका शास्त्री और रिंकु सिंह गुर्जर ने बातया की बेस्ट परफॉर्मेन्स देने वालों के लिए विभिन्न कैटेगरीज में फैशन व लाइफस्टाइल अवार्ड भी रखे गए है कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन निर्माण नगर स्तिथ एक रेस्त्रो मे किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे जयपुर रनर विष्णु टाक को नियुक्त किया गया
डिजाइनर्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म- बही इंडिया फैशन कोट्यूर शो के सीजन मे नेक्स्ट जेनरेशन डिज़ाइनर और उनकी यूनिक स्टाइल को प्रमोट करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा जिसमे देश भर के डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट के फैशन स्टूडेंट अपने कलेक्शन को शो केस करेंगे..
डिजाइनर्स का विंटर कलेक्शन और ब्यूटीसियन का एक्सपेरिमेन्टल लुक्स रहेंगे खास
शो की जानकारी देते हुए अम्बालिका शास्त्री और रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया की विंटर सीजन को देखते हुए डिजाइनर्स और ब्यूटीसियन ने ख़ास डिज़ाइन और मॉडल्स के लिए ख़ास लुक्स तैयार किये है ||
ग्लेमर से जोड़ा सोशल कॉज "पोलोथिन मुक्त भारत" - इंडिया फैशन कोट्यूर शो के फाउंडर और डायरेक्टर अम्बालिका शास्त्री, रिंकु सिंह गुर्जर और अरविन्द बत्रा तथा शो के डायरेक्टर और लीगल एडवाइजर ललित शर्मा ने बातचीत करने पर बातया की ग्लेमर के साथ सोशल कॉज को भी साथ लेकर चलते हुए हमने शो की इस साल की थीम *प्लास्टिक मुक्त भारत* रखी है जिसके अंतर्गत लोगो को प्लास्टिक ना यूज़ करने के लिए तथा उसके दुस्प्रभाबो और उपयोग मे ना लेने पर होने बाले पर्याबरण के फायदों से अबगत किया जाएगा
अंत मे जानकारी देते हुए आयोजक अम्बालिका शास्त्री ने बातया की पोस्टर बिमोचन मे पूनम खंगारोत, रूचि सेठी, ललित शर्मा, रिंकु सिंह गुर्जर, प्रेमलता शर्मा, स्वीटी, संदीप सिंह चौहान और आश्विन व्यास मौजूद रहे।
डिजाइनर्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म- बही इंडिया फैशन कोट्यूर शो के सीजन मे नेक्स्ट जेनरेशन डिज़ाइनर और उनकी यूनिक स्टाइल को प्रमोट करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा जिसमे देश भर के डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट के फैशन स्टूडेंट अपने कलेक्शन को शो केस करेंगे..
डिजाइनर्स का विंटर कलेक्शन और ब्यूटीसियन का एक्सपेरिमेन्टल लुक्स रहेंगे खास
शो की जानकारी देते हुए अम्बालिका शास्त्री और रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया की विंटर सीजन को देखते हुए डिजाइनर्स और ब्यूटीसियन ने ख़ास डिज़ाइन और मॉडल्स के लिए ख़ास लुक्स तैयार किये है ||
ग्लेमर से जोड़ा सोशल कॉज "पोलोथिन मुक्त भारत" - इंडिया फैशन कोट्यूर शो के फाउंडर और डायरेक्टर अम्बालिका शास्त्री, रिंकु सिंह गुर्जर और अरविन्द बत्रा तथा शो के डायरेक्टर और लीगल एडवाइजर ललित शर्मा ने बातचीत करने पर बातया की ग्लेमर के साथ सोशल कॉज को भी साथ लेकर चलते हुए हमने शो की इस साल की थीम *प्लास्टिक मुक्त भारत* रखी है जिसके अंतर्गत लोगो को प्लास्टिक ना यूज़ करने के लिए तथा उसके दुस्प्रभाबो और उपयोग मे ना लेने पर होने बाले पर्याबरण के फायदों से अबगत किया जाएगा
अंत मे जानकारी देते हुए आयोजक अम्बालिका शास्त्री ने बातया की पोस्टर बिमोचन मे पूनम खंगारोत, रूचि सेठी, ललित शर्मा, रिंकु सिंह गुर्जर, प्रेमलता शर्मा, स्वीटी, संदीप सिंह चौहान और आश्विन व्यास मौजूद रहे।