इण्डो - नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान मे 24 दिसम्बर को जयपुर स्थित केशर बाग में आयोजित भारत - नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन ' मै समरसता रथ ' को इण्डो - नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा जयपुर से काठमांडू के लिए प्रस्थान किया जायेगा
सम्मेलन मै राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के माननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों को आमन्त्रित किया गया है ।
भारत - नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं इण्डो - नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का उद्देश्यः भारत - नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरू के आसन पर पदस्थापित हो एवं दुनिया का 8 वां सबसे ताकतवर देश भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् मै विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा मै " प्रेरित अभियान है
प्रेस सचिव आर. एस. शर्मा एडवोकेट ने बताया कि भारत - नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन मै श्रीमान अशोक कुमार सदस्य सचिव स्वास्तिक सेवा संस्थान जैसलमेर राज. का इण्डो - नेपाल समरसता अवाई हेतु कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है ।
चयन प्रतिभा का नेपाल सरकार के पूर्व उपप्रधानमंत्री सम्मानीय टोप बहादुर रायमाझी द्वारा मंच को प्रतिभा के नाम का प्रदान किया गया अभिन्नदन - पत्र , मेडल , शाफा , शाल , द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा नेपाल सरकार के प्रथम व वर्तमान उपराष्ट्रपति के विशिष्ठ सलाहकार एवं रिजर्व बैक ऑफ इंग्लैण्ड गवर्नर प्रत्याशी महावीर प्रसाद टोरडी के नेतृत्व मे एक सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल समरसता - रथ द्वारा इण्डो - नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा पर प्रस्थान करेगे
समरसता रथ 25 को दिल्ली 26 को लखनऊ 27 को गौरखपुर , 29 से 31 दिसम्बर को काठमांडू मे भारत की शक्ति से एशिया देशों को रुबरु करायेगा।
प्रतिभा का चयन होने पर राजस्थान के सांस्कृतिक मिशन एडवाईजर सतेन्द्र कौर पन्नू , गुरुदासपुर पंजाब, प्रो. सोमेश कुमार शुक्ला लखनऊ उत्तरप्रदेश, प्रो. मोहम्मद शब्बीर अलीगढ उत्तरप्रदेश, वैध प्रदीप मिश्रा मुम्बई महाराष्ट्र, लॉयन सिकन्दर कुरैशी मुम्बई महाराष्ट्र, एस. सी. भारतीय जयपुर राज, महेश कुमार पंवार जोधपुर राज, किरण शर्मा बूंदी राज, मो. अशफाक नकवी जयपुर राज . ने बधाई दी है ।