ऑडिशन राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया अपने टैलेंट का हुनर
जयपुर। पूर्व का पेरिस कहे जाने वाले गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार को लोगान बेरी स्काई लॉन्ज, आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर पर 5 जनवरी को होने वाले ग्रैंड ब्यूटी पैजेंट वीया मिस एंड मिसेज इंडिया 2020 के स्टेट लेवल ऑडिशन आयोजित किए गए। इस दौरान उमंग,उत्साह,पैशन व फैशन के साथ प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर अपने सेलेक्शन की दावेदारी पेश की। तीन राउंड में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया, फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग व गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाया |
इस ऑडिशन राउंड को महिमा यादव, कंचन खटाना, ऋषि मिगलानी ने जज किया साथ ही जयपुर फैशन इंडस्ट्री को देश - विदेश में एक नई पहचान दिलाने के लिए योगेश मिश्रा, आर. रोहित, पवन टांक , उषा नायर, प्रियंका गौड़, सोनिया पटेल, ईशा शर्मा, अपूर्व माथुर, मनीष सोनी का सम्मान आयोजकों द्वारा किया जाएगा। वीया मिस एंड मिसेज इंडिया के डायरेक्टर हरीश सोनी, ऐस्ट्रो राज व हरीश गुप्ता ने बताया की 5 जनवरी 2020 को जयपुर में ब्यूटी पैजेंट का ग्राण्ड फिनाले होगा, जिसमें जज पैनल में नामी सेलिब्रिटीज शामिल होंगी। इससे पूर्व पार्टिसिपेटिंग मॉडल्स के लिए 4 दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी जिसमे विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट्स पर्सनलिटी डेवलपमेंट, डाइटिंग, फिटनेस, कैटवॉक के टिप्स देंगे। वर्कशॉप के दौरान सभी मॉडल्स के लिए फोटोशूट सेशन भी होगा। मॉडल्स की ग्रूमिंग और कोरियोग्राफी रितिक शर्मा, रेशमा नायर करेंगे।