{ads}

वॉलीबॉल संघ सायला की नवीन कार्यकारिणी का गठन, पपसा बने अध्यक्ष


papsa

सांगरी न्यूज़ नेटवर्क @मोहन आलवाड़ा
सायला: क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल को प्रोत्साहन देकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यरत वॉलीबॉल संघ सायला की नवीन कार्यकारिणी का पुनर्गठन अभिनव विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय दहीवा फांटा, जीवाणा में किया गया।इस विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान महंत उम्मेद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में सर्वसम्मति से वॉलीबॉल संघ के गठन में  दलपत सिंह भाटी पपसा थलवाड़ को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया तथा निर्णय लिया गया की अति शीघ्र श्री दलपत सिंह जी भाटी बैठक बुलाकर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे इस दौरान वरिष्ठ वॉलीबॉल खेल प्रेमियों ने  भाटी को बधाई दी।वॉलीबॉल संघ सायला के सचिव अरविंद पारंगी ने अपने उद्बोधन में बताया कि वॉलीबॉल संघ सायला इस क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत है। जिसके लिए कई प्रतियोगिताएं व ट्रॉफियां आयोजित करवाई जा रही है इससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं वही अच्छे खिलाड़ियों को खेलते देखकर नये खेल कौशल को सीखने का अवसर भी मिल रहा है।
वॉलीबॉल संघ के संरक्षक महेन्द्र पाल सिंह पोषाणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित करवा कर यह संघ बहुत ही नेक और देश हित का काम कर रहा है, जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के शुभ अवसर प्रदान किए जा रहे हैं यह एक आदर्श परिपाटी है।
नवमनोनीत अध्यक्ष  दलपत सिंह थलवाड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि वे वॉलीबॉल संघ के  जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हर समय और हर संभव प्रयास करेंगे तथा नवीन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सभी साथियों के सहयोग से नवीन प्रयास करेंगे।इस दौरान बालकृष्ण शर्मा कपूर गिरी, गोपी लाल नरपत राम सीआर सुथार, गुमान सिंह शेखावत, ताराराम सुथार, प्रदीप भट्ट,गजराज सिंह अरविंद सिंह पोषाणा ओमप्रकाश रांकावत गुलाब सिंह कंवराराम बाबूलाल आलम खान विक्रम पिलानिया सूजाराम समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer