जयपुर। पोद्दार कॉलेज सभागार मानसरोवर में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमाहोपोर मनोज भारद्वाज थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य समाज की ऎसी प्रतिभाओ को आगे लाना था जिन्होंने समाज के लिए उलेखनीय कार्य किये है।
सेवा समर्पण संस्थान के महासचिव जयवर्धन भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यकम में 24 ऐसी प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उलेखनीय कार्यो के लेकर सम्मानित किया गया जिनमे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड में पदम अर्जुन प्रजापति है एवं अन्य उल्लेखनीय कार्यो में राखी शुक्ला( रोटी बैंक), रेणु यादव(महिला सुरक्षा) अब्दुल नकवी एवं सुनील पटैरिया (रक्तदान जागरूकता)सिंपल व्यास(शिक्षा) अशोक वैद(शिक्षा) मधुलिका सिंह(शिक्षा) आलोक भार्गव एवं कल्पतरु संस्था(पर्यावरण) देवेंद्र शर्मा (एक निवाला योजना) दौलत माल्या एवं यू सी बारूपाल(समाज सेवा)अरबाज़ खान एवं सौरभ शर्मा(पत्रकारिता) डॉ राकेश केदावत एवं डॉ आलोक तिवारी (चिकित्सा) तरु सक्सेना(कला) एवं मीता माथुर (स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर के क्षेत्र में) में सम्मान से नवाजा गया।