राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित भारतम ऑडिटोरियम में शनिवार को राजस्थान सिने अवार्ड्स शो का आयोजन किया गया। इस अवार्ड शो में बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, सिंगर, प्रोडूसर, कोरियोग्राफर, लिरिक्स राइटर, सिनेमेटोग्राफर, एडिटर, म्यूजिक डायरेक्टर और राजस्थानी फिल्मों सहित बॉलीवुड फिल्मों को भी अवार्ड दिया गया जिसमें शंखनाद, मौसर, सनम तेरा इश्क और पार्किंग क्लोज्ड प्रमुख हैं।
अवार्ड शो के दौरान कॉमेडियन पन्या सेपट, अभिनेता अकबर खान सहित अन्य ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अभिनेता क्षितिज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसेडर गुलाबो सपेरा, मेंटर कुलदीप सिंह ढ़िंलो, सरंक्षक महेंद्र सिंह सुराणा, बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, राइटर सुधाकर शर्मा, अभिनेता श्रवण सागर, क्षितिज कुमार, अकबर खान, हर्षित माथुर, डायरेक्टर अनिल सैनी , संतोष मिश्रा, प्रोडूसर ओम साहू सहित राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोग मौजूद रहे।