जयपुर: साइंस पार्क मे जयपुर इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया । इस दौरान राजस्थान के विभिन्न शहरों से आई हुई कई शार्ट फ़िल्म दिखाई गई।
जे आई सी एफ एफ के फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि फेस्टिवल में कॉमेडी शार्ट फ़िल्म सहित सामाजिक संदेश की फिल्में भी दिखाई गई । इस दौरान बालिका मितुल व तृषा ने नृत्य कार्यक्रम पेश किया । इस प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में पूर्णिमा कॉल व विकास शाह की सीप में मोती, अनिल भूप की हेलमेट, तपतेश कुमार की दिव्यांग को चुना गया । प्रदर्शित फिल्मो में राकेश-विनय की शादी के प्री रिएक्शन्स, अनिल सैनी की अंतिम इच्छा, के डी सैनी की मेरा वोट मेरा स्वाभिमान, तपतेश कुमार की आस बूंद की व दीवानगी, मितुल टाक की स्वच्छता का संदेश, शिखा तिवारी का गीत माँ का लाडला, तपतेश कुमार का देशभक्ति गीत सलाम ए तिरंगा, नरेंद्र कुमार व पवन शर्मा की दो बेचारे टटलू के मारे आदि भी सम्मिलित थी ।
सामाजिक कार्यो के लिए विभिन्न संस्थाओं व पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से अच्छाई संस्था, तेली 53 मंसूरी युवा संस्था, समग्र भारत विकास मंच, थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी, बाल संबल, कंट्री फाउंडेशन, आर जे हेल्प फाउंडेशन, ट्री बैंक, रक्षा जीवन सोसाइटी, ए एम जी चैरिटेबल ट्रस्ट, आरी तारी जरदोजी मजदूर एकता संगठन आदि थे ।
इस आयोजन में थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी अध्यक्ष नरेश भाटिया, डॉ महावीर नाथावत, डॉ प्रदीप चौधरी, पूर्व मिसेज राजस्थान व लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सोनू छाबड़ा, पत्रकार कांति भाई, सांगरी टी वी संस्थापक जुंजाराम थोरी, समाज सेवी सीमा सक्सेना, पत्रकार मुन्नालाल चौधरी, के सी मालू, शिव जोशी, राधेश्याम गुप्ता, आनंद गंगवाल, सुधीर कासलीवाल आदि मुख्य अतिथि के रूप में थे।
फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन में फाउंडर मेंबर विनीत शर्मा, यशपाल ताक, रचना टाक, मितुल टाक, आमीन खान, मनीष कुमार, पांखी, रेणुका शर्मा, अशोक वर्मा, पिंकू देवी, अंकित सक्सेना, सतपाल, अर्चित शर्मा आदि ने सहयोग दिया ।
जे आई सी एफ एफ के फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि फेस्टिवल में कॉमेडी शार्ट फ़िल्म सहित सामाजिक संदेश की फिल्में भी दिखाई गई । इस दौरान बालिका मितुल व तृषा ने नृत्य कार्यक्रम पेश किया । इस प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में पूर्णिमा कॉल व विकास शाह की सीप में मोती, अनिल भूप की हेलमेट, तपतेश कुमार की दिव्यांग को चुना गया । प्रदर्शित फिल्मो में राकेश-विनय की शादी के प्री रिएक्शन्स, अनिल सैनी की अंतिम इच्छा, के डी सैनी की मेरा वोट मेरा स्वाभिमान, तपतेश कुमार की आस बूंद की व दीवानगी, मितुल टाक की स्वच्छता का संदेश, शिखा तिवारी का गीत माँ का लाडला, तपतेश कुमार का देशभक्ति गीत सलाम ए तिरंगा, नरेंद्र कुमार व पवन शर्मा की दो बेचारे टटलू के मारे आदि भी सम्मिलित थी ।
सामाजिक कार्यो के लिए विभिन्न संस्थाओं व पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से अच्छाई संस्था, तेली 53 मंसूरी युवा संस्था, समग्र भारत विकास मंच, थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी, बाल संबल, कंट्री फाउंडेशन, आर जे हेल्प फाउंडेशन, ट्री बैंक, रक्षा जीवन सोसाइटी, ए एम जी चैरिटेबल ट्रस्ट, आरी तारी जरदोजी मजदूर एकता संगठन आदि थे ।
इस आयोजन में थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी अध्यक्ष नरेश भाटिया, डॉ महावीर नाथावत, डॉ प्रदीप चौधरी, पूर्व मिसेज राजस्थान व लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सोनू छाबड़ा, पत्रकार कांति भाई, सांगरी टी वी संस्थापक जुंजाराम थोरी, समाज सेवी सीमा सक्सेना, पत्रकार मुन्नालाल चौधरी, के सी मालू, शिव जोशी, राधेश्याम गुप्ता, आनंद गंगवाल, सुधीर कासलीवाल आदि मुख्य अतिथि के रूप में थे।
फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन में फाउंडर मेंबर विनीत शर्मा, यशपाल ताक, रचना टाक, मितुल टाक, आमीन खान, मनीष कुमार, पांखी, रेणुका शर्मा, अशोक वर्मा, पिंकू देवी, अंकित सक्सेना, सतपाल, अर्चित शर्मा आदि ने सहयोग दिया ।