25 अगस्त को फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल जिफ के सहयोग से होगा (In Association with JIFF)
जयपुर: जयपुर के फिल्म प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने जा रहा है। दरअसल जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से 26 से 28 अगस्त (सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे) को गुलाबी नगरी में आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन एक साथ होने जा रहा है। विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना रहेगा।
फ़िल्मों में खास रहेगी कनाडा में बनी एनिमेशन फ़ीचर फिल्म रेस टाइम। बेनॉइट गॉडबाउट निर्देशित इस फिल्म में बचपन के उतार – चढ़ावों को रोमांचक तरीक़े से दिखाया गया है।
वहीं, भारत में बनी वो जो था एक मसीहा मौलाना आज़ाद प्रदर्शित होगी। डॉं राजेन्द्र गुप्ता और संजय सिंह नेगी के निर्देशन में बनी यह फ़ीचर फिल्म मौलाना आज़ाद की जीवनी के बारे में है। फिल्म बयां करती है कि शिक्षा मंत्री रहते हुए, मौलाना किस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए। शिक्षा में विज्ञान और तकनीक के विलय के साथ ही, वे पूरे जीवन हिन्दू – मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष करते रहे।
अनिल गजराजों के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ चले भी खास रहेगी। यह हिन्दी फ़ीचर फिल्म आदर्श शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार हर व्यक्ति प्रकृति के साथ जुड़ा रहकर जीवन का अर्थ और उद्देश्य प्राप्त करता है। फिल्म के लिए वाइल्ड लाइफ़ शूट भी किया गया है।
भारत में बनी फिल्म बघीरा ख़ास रहेगी। बघीरा गर्ल स्काउट ग्रुप की लीडर है, जिसका अपहरण एक खूंखार शख्स काका कर लेता है। क्राइस्टोफर आर. वॉट्सन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बघीरा अपने स्काउटिंग प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए, काका के चंगुल से बाहर निकलती है। फिल्म मुंबई के बाहरी इलाके में शूट की गई है।
बेल्जियम में बनी फिल्म सैकंड चांस खास रहेगी, चूंकि यह कई रोमांचक मोड़ों से गुज़रती है। ह्युगो ट्युजेल्स के निर्दशन में बनी 13 मिनट की इस फिल्म में नायिका की बहन की मौत ठीक वहीं हो जाती है, जहां पिछले साल उसके पिता की मृत्यु हुई थी। और वह डर में है – क्या अब उसकी बारी है?
अंग्रेजी और फ्रैंच भाषा में बनी दा एनिमल दैट देयरफॉर आइ एम फिल्म की कहानी बांधे रखने वाली है। बी डे विज़र निर्देशित इस फिल्म में तीन जानवर और एक स्त्री एक बंद जगह में फंस जाते हैं। अब यह देखना है कि वे कैसे एक – दूसरे को समझते हैं, और उनके बीच आश्चर्यजनक रूप से एक मौन संवाद का जन्म होने लगता है।
मयूर कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म एक आशा, एक ट्रांसजेडर लड़की के टीचर बनने की कहानी पर आधारित है। 123 मिनट लम्बी यह फिल्म आशीष के इर्द – गिर्द घूमती है, जो अपने जेंडर को लेकर बचपन से परेशान रहा है। वह आशा में तब्दील होता है, कई प्रताड़नाओं से गुज़रता है, लेकिन आखिर कार टीचर बनने के अपने सपने को सच करके ही दम लेता है।
तीन दिनों में भारत में बनी 15 फ़िल्में तथा दूसरे देशों से आई 31 फ़िल्में दिखाई जाएँगी। 19 देशों से आई अनेकानेक विषयों पर आधारित कुल 46 फ़िल्में यहाँ प्रदर्शित होंगी।
शहर के पाँच स्कूलों में होगी फिल्म स्क्रीनिंग फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में होगा।
लगभग 15,000 बच्चे एक साथ देखेंगे फिल्म
इसे फिल्म समारोह की उपलब्धि की तरह देखा जाना चाहिए कि जहाँ पिछले वर्ष आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में 8,000 बच्चे आए थे, वहीं इस मर्तबा शहर के अलग अलग स्कूल्स के लगभग 15,000 बच्चे फिल्म देखने पहुँचेंगे।
For festival schedule
अधिक जानकारी के लिए - http:// jiffindia.org
जिफ के सहयोग से होने जा रहा है फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल
शहर में राजस्थान के फिल्म टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए “पीएचडीसीसीआई फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल” का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, सपोर्टेड बाय टूरिज्म डिपार्टमेंट, राजस्थान गवर्नमेंट और इन असोसिएसन विथ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ होने जा रहा है।
जिफ, 2009 से ही राजस्थान में फिल्म ट्यूरिजम को बढ़ावा दे रहा है। जिफ के प्रयासों के चलते अब विश्व फिल्म समुदाय की नजरें जयपुर और राजस्थान पर टिकी है। जिफ की पंच लाईन रह चुकी ये लाईन “मेकिंग ए राजस्थान सिनेमा हब” ही इस फेस्टीवल के पहले सत्र का नाम है। तीसरा सैशन जिफ में आयोजित स्क्रीनप्ले की पंच लाईन से लिया गया है “स्क्रीप्ट टू स्क्रीन”। दूसरा सैशन होगा राजस्थान की फिल्म लोकेशन से जुड़ा हुआ।
कार्यक्रम 25 अगस्त को सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा, जहां जिफ की और से आमन्त्रित जाने – माने फिल्मकार और लेखक, दर्शकों से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम में जिफ दवारा आमन्त्रित पद्मश्री फ़िल्मकार शाजी एन. करुण, सुपर हिट फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी, 70 से ज्यादा फिल्में बना चुके फिल्म निर्देशक हरिहरन, अभिनेत्री और फ़िल्मकार पाखी ए. टायरवाला, बड़े अच्छे लगते है सीरियल की लेखिका रिचा सिंह गौतम, वजीर फिल्म के लेखक अभिजीत देशपाण्डे, तथा सरकार 3 के लेखक राम कुमार सिंह जैसे कई लोगचीन लोग अलग अलग सत्र में सिनेप्रेमियों से संवाद करेंगे।
जयपुर: जयपुर के फिल्म प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने जा रहा है। दरअसल जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से 26 से 28 अगस्त (सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे) को गुलाबी नगरी में आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन एक साथ होने जा रहा है। विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना रहेगा।
फ़िल्मों में खास रहेगी कनाडा में बनी एनिमेशन फ़ीचर फिल्म रेस टाइम। बेनॉइट गॉडबाउट निर्देशित इस फिल्म में बचपन के उतार – चढ़ावों को रोमांचक तरीक़े से दिखाया गया है।
वहीं, भारत में बनी वो जो था एक मसीहा मौलाना आज़ाद प्रदर्शित होगी। डॉं राजेन्द्र गुप्ता और संजय सिंह नेगी के निर्देशन में बनी यह फ़ीचर फिल्म मौलाना आज़ाद की जीवनी के बारे में है। फिल्म बयां करती है कि शिक्षा मंत्री रहते हुए, मौलाना किस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए। शिक्षा में विज्ञान और तकनीक के विलय के साथ ही, वे पूरे जीवन हिन्दू – मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष करते रहे।
अनिल गजराजों के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ चले भी खास रहेगी। यह हिन्दी फ़ीचर फिल्म आदर्श शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार हर व्यक्ति प्रकृति के साथ जुड़ा रहकर जीवन का अर्थ और उद्देश्य प्राप्त करता है। फिल्म के लिए वाइल्ड लाइफ़ शूट भी किया गया है।
भारत में बनी फिल्म बघीरा ख़ास रहेगी। बघीरा गर्ल स्काउट ग्रुप की लीडर है, जिसका अपहरण एक खूंखार शख्स काका कर लेता है। क्राइस्टोफर आर. वॉट्सन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बघीरा अपने स्काउटिंग प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए, काका के चंगुल से बाहर निकलती है। फिल्म मुंबई के बाहरी इलाके में शूट की गई है।
बेल्जियम में बनी फिल्म सैकंड चांस खास रहेगी, चूंकि यह कई रोमांचक मोड़ों से गुज़रती है। ह्युगो ट्युजेल्स के निर्दशन में बनी 13 मिनट की इस फिल्म में नायिका की बहन की मौत ठीक वहीं हो जाती है, जहां पिछले साल उसके पिता की मृत्यु हुई थी। और वह डर में है – क्या अब उसकी बारी है?
अंग्रेजी और फ्रैंच भाषा में बनी दा एनिमल दैट देयरफॉर आइ एम फिल्म की कहानी बांधे रखने वाली है। बी डे विज़र निर्देशित इस फिल्म में तीन जानवर और एक स्त्री एक बंद जगह में फंस जाते हैं। अब यह देखना है कि वे कैसे एक – दूसरे को समझते हैं, और उनके बीच आश्चर्यजनक रूप से एक मौन संवाद का जन्म होने लगता है।
मयूर कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म एक आशा, एक ट्रांसजेडर लड़की के टीचर बनने की कहानी पर आधारित है। 123 मिनट लम्बी यह फिल्म आशीष के इर्द – गिर्द घूमती है, जो अपने जेंडर को लेकर बचपन से परेशान रहा है। वह आशा में तब्दील होता है, कई प्रताड़नाओं से गुज़रता है, लेकिन आखिर कार टीचर बनने के अपने सपने को सच करके ही दम लेता है।
तीन दिनों में भारत में बनी 15 फ़िल्में तथा दूसरे देशों से आई 31 फ़िल्में दिखाई जाएँगी। 19 देशों से आई अनेकानेक विषयों पर आधारित कुल 46 फ़िल्में यहाँ प्रदर्शित होंगी।
शहर के पाँच स्कूलों में होगी फिल्म स्क्रीनिंग फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में होगा।
लगभग 15,000 बच्चे एक साथ देखेंगे फिल्म
इसे फिल्म समारोह की उपलब्धि की तरह देखा जाना चाहिए कि जहाँ पिछले वर्ष आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में 8,000 बच्चे आए थे, वहीं इस मर्तबा शहर के अलग अलग स्कूल्स के लगभग 15,000 बच्चे फिल्म देखने पहुँचेंगे।
For festival schedule
अधिक जानकारी के लिए - http://
जिफ के सहयोग से होने जा रहा है फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल
शहर में राजस्थान के फिल्म टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए “पीएचडीसीसीआई फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल” का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, सपोर्टेड बाय टूरिज्म डिपार्टमेंट, राजस्थान गवर्नमेंट और इन असोसिएसन विथ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ होने जा रहा है।
जिफ, 2009 से ही राजस्थान में फिल्म ट्यूरिजम को बढ़ावा दे रहा है। जिफ के प्रयासों के चलते अब विश्व फिल्म समुदाय की नजरें जयपुर और राजस्थान पर टिकी है। जिफ की पंच लाईन रह चुकी ये लाईन “मेकिंग ए राजस्थान सिनेमा हब” ही इस फेस्टीवल के पहले सत्र का नाम है। तीसरा सैशन जिफ में आयोजित स्क्रीनप्ले की पंच लाईन से लिया गया है “स्क्रीप्ट टू स्क्रीन”। दूसरा सैशन होगा राजस्थान की फिल्म लोकेशन से जुड़ा हुआ।
कार्यक्रम 25 अगस्त को सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा, जहां जिफ की और से आमन्त्रित जाने – माने फिल्मकार और लेखक, दर्शकों से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम में जिफ दवारा आमन्त्रित पद्मश्री फ़िल्मकार शाजी एन. करुण, सुपर हिट फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी, 70 से ज्यादा फिल्में बना चुके फिल्म निर्देशक हरिहरन, अभिनेत्री और फ़िल्मकार पाखी ए. टायरवाला, बड़े अच्छे लगते है सीरियल की लेखिका रिचा सिंह गौतम, वजीर फिल्म के लेखक अभिजीत देशपाण्डे, तथा सरकार 3 के लेखक राम कुमार सिंह जैसे कई लोगचीन लोग अलग अलग सत्र में सिनेप्रेमियों से संवाद करेंगे।